जियो बनाम वोडाफोन बनाम एयरटेल: जानें 200 रुपये से कम में कौन दे रहा बेहतर Benefits - gyantips4u

Latest

Products,Reviews,Blogging,Internet,Computer or Adsense Blogging, Android, Technology, Hindi Blogging, Blogging, Computer, Gadgets, Review, Product reviews in Hindi, Hindi Jankari,Earn money,Free Paytm Cash,Free Download Wapka Code | Wapkiz Code | Php Script |FLP Free Download, Wapka Best Download Page Code, Wapka Download Page Code, Wapka Site, How To Make Free Website, How To Make Wapka Site, How To Make Wapkiz Site, How To Make Free Wapkuz Site

जियो बनाम वोडाफोन बनाम एयरटेल: जानें 200 रुपये से कम में कौन दे रहा बेहतर Benefits

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वोडाफोन इंडिया ने रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को टक्कर देने के लिए अपने 199 रुपये के प्लान को रिवाइज किया था। इसके तहत यूजर्स को 78.4 जीबी 3जी/4जी डाटा दिया जा रहा है। हालांकि, यह केवल चुनिंदा प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को 2.8 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान को जियो के 198 रुपये का प्लान और एयरटेल के 199 रुपये का प्लान टक्कर देगा।
वोडाफोन बनाम जियो बनाम एयरेटल:
वोडाफोन के इस प्लान के तहत यूजर्स को 2.8 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 78.4 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, जियो यूजर्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। कुल मिलाकर यूजर्स को 56 जीबी डाटा दिया जाएगा। 56 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस रह जाएगी। एयरटेल की बात करें तो इसमें 1.4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 39.2 जीबी डाटा दिया जाएगा।
वोडाफोन में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है। कॉलिंग के लिए FUP लिमिट भी दी गई है। वोडाफोन नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 250 मिनट प्रतिदिन और 1000 मिनट प्रति हफ्ते दिए जाएंगे। वहीं, जियो के प्लान में भी अनलिमिटेड कॉल्स दी जा रही हैं। इनमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग शामिल हैं। इसके अलावा एयरटेल में अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स जी रही हैं।
वोडाफोन में यूजर्स को एसएमएस नहीं दिए जा रहे हैं। इसके अलावा जियो के प्लान के तहत 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। वहीं, एयरटेल में 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं।
वोडाफोन के इस प्लान का लाभ वो सभी यूजर्स उठा पाएंगे जहां वोडाफोन अपनी सर्विसेज उपलब्ध करा रहा है। इसका मतलब यह प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए उपलब्ध नहीं है। वहीं, जियो और एयरटेल के सभी यूजर्स को प्लान उपलब्ध कराया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment