WhatsApp Tips Tricks: Top 05 Latest Whatsapp Tips And Tricks In Hindi - gyantips4u

Latest

Products,Reviews,Blogging,Internet,Computer or Adsense Blogging, Android, Technology, Hindi Blogging, Blogging, Computer, Gadgets, Review, Product reviews in Hindi, Hindi Jankari,Earn money,Free Paytm Cash,Free Download Wapka Code | Wapkiz Code | Php Script |FLP Free Download, Wapka Best Download Page Code, Wapka Download Page Code, Wapka Site, How To Make Free Website, How To Make Wapka Site, How To Make Wapkiz Site, How To Make Free Wapkuz Site

WhatsApp Tips Tricks: Top 05 Latest Whatsapp Tips And Tricks In Hindi

आज के इस इन्टरनेट की दुनियाँ में व्हाट्सएप्प के बारे में कौन नही जानता ज्यादातर सभी स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप्प का उपयोग करते हैं। व्हाट्सएप्प पर आये दिन कई तरह के नए अपडेट आते रहते हैं साथ ही व्हाट्सएप्प के काफ़ी सारे नए टिप्स और ट्रिक्स आते रहते हैं। अगर आप व्हाट्सएप्प के टिप्स ट्रिक्स के बारे में जानते हैं तो आप व्हाट्सएप्प को बेहतर ढंग से उपयोग कर सकते हैं। आज हम लोग इस आर्टिकल में Latest WhatApp tips tricks के बारे जानेंगे।  इस आर्टिकल में बताये गए व्हाट्सएप्प टिप्स ट्रिक्स के बारे में जानकर आप एक एडवांस्ड यूजर बन सकते हैं तो चलिए जानते हैं latest whatsapp tips and tricks के बारे में -

Whatsapp tips tricks    


Delete WhatsApp message after 7 minutes


व्हाट्सएप्प  पर आये दिन कई तरह के अपडेट आते रहते हैं उनमें से काफ़ी सारे अपडेट बहुत ही उपयोगी होते हैं। व्हाट्सएप्प पर एक अपडेट आया था जिसके मदद से हम भेजे हुए massage को 07 मिनट के अंदर डिलीट कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बता रहे जिसके मदद से आप भेजे हुए massage को 07 मिनट के बाद भी डिलीट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं -
  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन का इन्टरनेट कनेक्शन बंद करना है।
  • व्हाट्सएप्प को पूरी तरह से बंद करना है और सेटिंग - एप्लीकेशन में जाकर के फाॅर्स स्टॉप करना है।
  • अब आपको अपने स्मार्टफोन के समय को बदलना है जिस समय पर आपने massage को भेजा था उस टाइम को सेट करना है।
  • अब आपको व्हाट्सएप्प ओपन करना है और अब आप देखेंगे की massage को डिलीट करने का आप्शन आ गया है। इस तरह से भेजे हुए massage को 07 मिनट के बाद भी डिलीट कर सकते हैं।

WhatsApp story


व्हाट्सएप्प पर एक नया अपडेट आया था जिसमें हम व्हाट्सएप्प स्टेटस स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं जो भी उस व्हाट्सएप्प स्टेटस स्टोरी को देखता है स्टेटस डालने वाले को पता चल जाता है लेकिन अगर आप चाहते हैं की आप किसी का भी व्हाट्सएप्प स्टोरी देखे लेकिन स्टेटस डालने वाले को पता न चले तो आप नीचे दिए गए व्हाट्सएप्प टिप्स का इस्तेमाल करें -
  • सबसे पहले आपको व्हाट्सएप्प की सेटिंग - अकाउंट - प्राइवेसी -रीड रेसिप्ट्स को अनटिक कर देना है। ऐसा करने के बाद जब भी आप अगली बार किसी भी व्हाट्सएप्प यूजर के स्टेटस को देखेंगे तो उसको पता नही चलेगा।

Live location


व्हाट्सएप्प पर एक बहुत ही उपयोगी फीचर है जिसके मदद से आप अपने लाइव लोकेशन को शेयर कर सकते हैं। व्हाट्सएप्प पर अपने लाइव लोकेशन को शेयर करने के लिए सबसे पहले आपको लोकेशन आप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने लाइव लोकेशन का आप्शन दिखाई देगा जिसके मदद से आप अपने व्हाट्सएप्प कांटेक्ट को लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
अगर आपके व्हाट्सएप्प में लाइव लोकेशन का आप्शन नही आ रहा है तो प्ले स्टोर में जाकर अपने व्हाट्सएप्प  को अपडेट कर लें।

Save WhatsApp story


व्हाट्सएप्प पर स्टोरी पोस्ट करने का फीचर है जिसमें कई लोग बहुत ही आचे विडियो या फोटो अपलोड करते हैं उनमें से कई सारे फोटो और विडियो काफ़ी अच्छे होते हैं जिन्हें हा डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन व्हाट्सएप्प  पर कोई डाउनलोड का आप्शन नही होता है। अगर आप किसी के भी व्हाट्सएप्प स्टेटस के विडियो या फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए टिप्स को फॉलो करें -
  • आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर पर जान है और story saver for whatsapp को डाउनलोड कर के इनस्टॉल करना है।
  • अब आपको व्हाट्सएप्प ओपन करना है जिस भी स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते है उसको देख ले 
  • अब आपने जो एप्लीकेशन डाउनलोड किया था उसे ओपन कर लें 
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको recent stories आप्शन पर क्लिक करना है 
  • अब आपको व्हाट्सएप्प में पोस्ट किये गए फोटो और विडियो दिखाई देंगे 
  • अब आप जिस भी विडियो या फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लेन और डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करें। इस तरह से आप अपने व्हाट्सएप्प  कांटेक्ट के द्वारा पोस्ट किये गए स्टेटस को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Blocked You


व्हाट्सएप्प पर काफ़ी सारे कांटेक्ट होते हैं उनमें से कई लोग किसी कारण से आपको ब्लाक कर देते हैं तो आप कैसे पता करेंगे की उसने आपको ब्लाक किया हुआ है या नही। मैं आपको एक छोटा सा ट्रिक बता रहा हूँ जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से पता लगा सकते हैं
  • सबसे पहले आपको जिस किसी के भी उपर शक है उसके कांटेक्ट नंबर को लेकर एक ग्रुप बनाओ।
  • ग्रुप बनाने के बाद अगर वह कांटेक्ट मेम्बर लिस्ट में दिखाई देता है तो आपको उसने ब्लाक नही किया है लेकिन अगर आपको उसका नाम नही दिखाई देता है तो उसने आपको ब्लाक कर दिया है। इस तरह से आप आसानी से पता लगा सकते हैं की आपको किसने ब्लाक किया है।

मैं उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा बताये गए WhatsApp tips tricks जरुर पसंद आये होंगे अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो व्हाट्सएप्प पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।